खंडवा, 11 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को एक आवारा कुत्ते ने 12 ग्रामीणों को काट लिया जिसके बाद नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर मलगांव टेमी में आवारा कुत्ता ग्रामीणों को एक के बाद एक काटता चला गया।
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने संवाददाताओं को बताया,‘‘कुत्ते के काटे जाने के बाद नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके जख्मों के इलाज के साथ ही उन्हें रेबीज रोधी इंजेक्शन लगाया गया।’’
उन्होंने बताया कि घायलों में एक बच्ची और सात महिलाएं शामिल हैं।
पीड़ितों में शामिल शर्मिला ने बताया,‘‘मैं अपनी बेटी के साथ मजदूरी के लिए जा रही थी। तभी आवारा कुत्ता मेरी बेटी की ओर लपका। मैंने बेटी को बचाने की कोशिश की, तो कुत्ते ने मुझे भी घायल कर दिया। पास से गुजर रहे लोगों ने हमें बचाया।’’
उन्होंने बताया कि आवारा कुत्ते ने गांव के 12 लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
भाषा सं. हर्ष शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
