scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशचोरी हुई 'अवलोकितेश्वर पद्मपाणि' की मूर्ति बरामद : मिलान में भारतीय वाणिज्य दूतावास

चोरी हुई ‘अवलोकितेश्वर पद्मपाणि’ की मूर्ति बरामद : मिलान में भारतीय वाणिज्य दूतावास

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) इटली के मिलान में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि भारत से तस्करी कर लाए जाने के 20 साल बाद एक ‘बेहद खास’ ‘अवलोकितेश्वर पद्मपाणि’ की मूर्ति बरामद की गई है।

भगवान बुद्ध को ही अवलोकितेश्वर पद्मपाणि कहा जाता है।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा, “यह मूर्ति देवीस्थान कुंडुलपुर मंदिर में लगभग 1200 वर्षों तक सुरक्षित रही, जब तक कि इसे सन 2000 की शुरुआत में अवैध रूप से चोरी कर भारत से बाहर तस्करी करके नहीं लाया गया।”

वाणिज्य दूतावास ने आगे कहा, “पत्थर की बनी अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की यह मूर्ति 8वीं-12वीं शताब्दी की है। अवलोकितेश्वर को अपने बाएं हाथ में एक खिलते हुए कमल के तने को पकड़े हुए खड़ा दिखाया गया है।”

बौद्ध धर्म में, अवलोकितेश्वर बोधिसत्व है जो सभी बुद्धों की करुणा का प्रतीक है।

वाणिज्य दूतावास ने आगे कहा, “यह पता चला है कि उक्त मूर्ति मिलान इटली में होने से पहले फ्रांस में कला बाजार में कुछ समय के लिए सामने आई थी। इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट, सिंगापुर और आर्ट रिकवरी इंटरनेशनल, लंदन ने चोरी की इस मूर्ति की पहचान और वापसी में तेजी से सहायता की।”

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments