scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेश'तथ्यों पर टिके रहें': भाजपा ने अरुण जेटली पर राहुल गांधी की टिप्पणी को ‘फर्जी खबर’ बताया

‘तथ्यों पर टिके रहें’: भाजपा ने अरुण जेटली पर राहुल गांधी की टिप्पणी को ‘फर्जी खबर’ बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) भाजपा ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली पर राहुल गांधी की टिप्पणी को ‘‘फर्जी खबर’’ करार दिया और कांग्रेस नेता से कहा कि वह ‘‘विमर्श के अनुरूप’’ चीजों को बदलकर पेश करने के बजाय तथ्यों पर टिके रहें।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस के विधि, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक विधिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों (भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन संबंधी विधेयक) के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था।’’

कांग्रेस नेता के अनुसार, जेटली ने उनसे कहा, ‘‘अगर आप इसी रास्ते पर चलते रहे, सरकार का विरोध करते रहे और कृषि कानूनों पर हमसे लड़ते रहे, तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैंने जवाब दिया कि लगता है आपको पता नहीं है और आपको अंदाजा भी नहीं है कि किससे बात कर रहे हैं। हम कांग्रेसी हैं और हम कायर नहीं हैं। हम कभी झुकते नहीं। अंग्रेज भी हमें झुका नहीं सके।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘फर्जी खबर से सावधान।’’

मालवीय ने कहा, ‘‘राहुल गांधी का दावा है कि अरुण जेटली ने 2020 के कृषि कानूनों के प्रति उनके विरोध को कमजोर करने के लिए उनसे संपर्क किया था। सच तो यह है कि अरुण जेटली जी का 24 अगस्त 2019 को निधन हो गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि विधेयकों का मसौदा तीन जून 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष लाया गया था। ये कानून सितंबर 2020 में बनाए गए थे।’’

मालवीय ने कहा कि विधेयक के समर्थन या विरोध में कोई भी चर्चा ‘‘इन घटनाक्रम’’ के बाद शुरू हुई।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह कहना कि अरुण जेटली जी ने उनसे (राहुल गांधी) किसी भी चीज के लिए संपर्क किया था, तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है।’’

मालवीय ने सम्मेलन में गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया।

दिवंगत अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर गांधी की टिप्पणी की आलोचना की।

रोहन ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अब दावा कर रहे हैं कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था। मैं उन्हें याद दिला दूं कि मेरे पिता का देहांत 2019 में हुआ था। कृषि कानून 2020 में पेश किए गए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे पिता के स्वभाव में किसी को भी विरोधी विचार के लिए धमकाना नहीं था। वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे और हमेशा आम सहमति बनाने में विश्वास रखते थे।’’

रोहन जेटली ने कहा, ‘‘अगर ऐसी कोई स्थिति आती भी, जैसा कि राजनीति में अक्सर होता है, तो वह (अरुण जेटली) सभी के लिए पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए स्वतंत्र और खुली चर्चा का आह्वान करते। वह ऐसे ही थे और आज भी उनकी यही विरासत है। राहुल गांधी उन लोगों के बारे में बोलते समय सावधानी बरतें, जो हमारे बीच नहीं हैं।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments