scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशउमेश पाल हत्याकांड में STF ने अतीक अहमद के बहनोई को मेरठ से गिरफ्तार किया

उमेश पाल हत्याकांड में STF ने अतीक अहमद के बहनोई को मेरठ से गिरफ्तार किया

अखलाक को कथित तौर पर शूटरों को शरण देने और अपराध के बाद भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Text Size:

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े एक बड़े घटनाक्रम में, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गैंगस्टर अतीक अहमद के बहनोई अखलाक को मेरठ से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

अखलाक को कथित तौर पर शूटरों को शरण देने और अपराध के बाद भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के नौचंदी इलाके का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश पाल की हत्या करने के बाद शूटर व अतीक अहमद का पुत्र असद अखलाक की मदद से फरार हो गया.
मामले में और ब्योरे की प्रतीक्षा है.

माफिया डॉन से राजनेता बने अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी ठहराया था और अब मृतक उमेश पाल के अपहरण मामले में कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

अदालत ने अतीक अहमद के अलावा दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को उम्रकैद की सजा सुनाई और तीनों दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत सात अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया.

2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में एक वकील और मुख्य गवाह उमेश पाल की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अतीक उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है. उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पूर्व सांसद और विधायक अतीक को उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल से 24 घंटे की लंबी ड्राइव के बाद सोमवार को प्रयागराज की नैनी जेल ले आई.


यह भी पढ़ेंः भारत के 33% युवा रोजगार, शिक्षा या प्रशिक्षण से दूर है, और इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं


 

share & View comments