scorecardresearch
Wednesday, 3 July, 2024
होमदेशराज्यों के पास है कोविड वैक्सीन की 2.18 करोड़ से अधिक डोज़, 3 दिन में मिलेंगे 56 लाख टीकेः केंद्र

राज्यों के पास है कोविड वैक्सीन की 2.18 करोड़ से अधिक डोज़, 3 दिन में मिलेंगे 56 लाख टीकेः केंद्र

मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को 27.28 करोड़ से अधिक (27,28,31,900) खुराकें दी गई हैं. ये खुराकें उन्हें भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क तथा राज्यों द्वारा सीधे खरीद की श्रेणी में दी गई हैं.

Text Size:

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 2.18 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं जबकि अगले तीन दिन के भीतर उन्हें और 56,70,350 खुराकें और दी जाएंगी.

मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को 27.28 करोड़ से अधिक (27,28,31,900) खुराकें दी गई हैं. ये खुराकें उन्हें भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क तथा राज्यों द्वारा सीधे खरीद की श्रेणी में दी गई हैं.

मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 25,10,03,417 खुराकों (बर्बाद हुए टीकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है. उसने बताया, ‘राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 2,18,28,483 खुराक अब भी मौजूद हैं. इसके अलावा, अगले तीन दिन में और 56,70,350 खुराकें उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी.’

गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके दे रही है. इसके अलावा राज्य टीकों की सीधी खरीद भी कर सकते हैं. कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण देश में एक मई को आरंभ हुआ था. महामारी से निबटने की सरकार की व्यापक रणनीति का एक अहम स्तंभ टीकाकरण है.


यह भी पढ़ेंः सोनिया गांधी ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ला रही किसानों के जीवन में खुशहाली


 

share & View comments