scorecardresearch
Tuesday, 4 March, 2025
होमदेशऔरंगजेब पर बयान: मुंबई पुलिस ने विधायक अबु आजमी के खिलाफ मामले में जांच शुरू की

औरंगजेब पर बयान: मुंबई पुलिस ने विधायक अबु आजमी के खिलाफ मामले में जांच शुरू की

Text Size:

मुंबई, चार मार्च (भाषा) मुंबई पुलिस ने मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा में की गई समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आसिम आजमी की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पड़ोसी ठाणे में पुलिस ने सोमवार को लोकसभा सदस्य नरेश म्हास्के की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास के आरोप में आजमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस ने बाद में प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित कर दिया, जहां मंगलवार को मरीन ड्राइव थाने में आजमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया।

समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमा) तक पहुंच गई थी।

मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने दावा किया, ‘‘हमारा जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) (विश्व जीडीपी) 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के शासनकाल के दौरान) सोने की चिड़िया कहा जाता था।’’

इस टिप्पणी से काफी आक्रोश फैल गया और शिवसेना समर्थकों ने आजमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

यह मुद्दा राज्य विधानसभा में भी उठा जहां सत्तारूढ़ पार्टियों के सदस्यों ने आजमी को सदन से निलंबित करने की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि शिवसेना के पदाधिकारी किरण पावस्कर ने सोमवार को मरीन ड्राइव थाने में जाकर आजमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और एक लिखित शिकायत भी सौंपी।

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने आजमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया कार्य), धारा 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर बयान देना) और धारा 356 (1) एवं 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments