scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मामलों की त्वरित जांच करेगी राज्य एजेंसी

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मामलों की त्वरित जांच करेगी राज्य एजेंसी

SIA एनआईए समेत दूसरी एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी और आतंकवाद संबंधित मामलों में तेज़, प्रभावी जांच और अभियोजन के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधित मामलों की तेज़ जांच, अभियोजन के लिए और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने के मकसद से जम्मू-कश्मीर पुलिस के तहत राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का गठन किया गया है.

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा कि राज्य जांच एजेंसी को आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने, दुष्प्रचार जैसे अपराधों और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के दायरे में आने वाले जुर्मों की जांच का ज़िम्मा सौंपा जाएगा.

आदेश में कहा गया कि एसआईए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) समेत अन्य जांच एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी और आतंकवाद संबंधित मामलों में तेज़, प्रभावी जांच और अभियोजन के लिए आवश्यक लगने वाले सभी कदम उठाएगी.

इसमें कहा गया कि खुफिया जानकारी से निपटने वाली कश्मीर और जम्मू की इकाइयां आतंकवाद संबंधित मामलों को दर्ज करने के लिए एसआईए के तहत पुलिस थानों के रूप में भी काम करेंगी.

आदेश के मुताबिक क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (सीआईडी) प्रमुख एसआईए के एक्स ऑफिसियो डायरेक्टर होंगे. इसमें साथ ही बताया गया कि एसआईए में तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 25 प्रतिशत विशेष प्रोत्साहन राशि के तौर पर भी दिया जाएगा.

आदेश में कहा गया है कि पुलिस थाना प्रभारी आतंकवाद से संबंधित मामला दर्ज करने के तुरंत बाद एसआईए को अनिवार्य रूप से जानकारी देंगे. वो ऐसे हर मामले के बारे में भी एसआईए को सूचित करेंगे जिसकी जांच के दौरान उसके आतंकवाद से संबंधित होने का पता चला हो.


यह भी पढ़ें: भारत कश्मीर में चूक गया लेकिन LAC पर वो ऐसी गलती सहन नहीं कर सकता


 

share & View comments