scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं: अधिकारी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि तीन महिलाओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों के मुताबिक,यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद आपात प्रतिक्रिया की आवश्यकता पड़ी।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

भगदड़ का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रारंभिक खबरों से पता चला कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण भीड़भाड़ थी।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments