scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकोरोनावायरस से मॉल-मल्टीप्लेक्स बंद होने से खुदरा क्षेत्र में ठहराव, कच्चे तेल का दाम गिरा

कोरोनावायरस से मॉल-मल्टीप्लेक्स बंद होने से खुदरा क्षेत्र में ठहराव, कच्चे तेल का दाम गिरा

नरम वैश्विक संकेतों के बीच बिचौलियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल का भाव 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,287 रुपये प्रति बैरल पर आ गया.

Text Size:

बेंगलुरू : कई राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बड़े शहरों में मॉल तथा मल्टीप्लेक्स को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया है. इससे उन शहरों में संगठित खुदरा क्षेत्र में पूरी तरह से ठहराव आ गया है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है.

संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी एनरॉक रिटेल ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में 126 मॉल हैं. ये मॉल सम्मिलित तौर पर 6.1 करोड़ वर्गफुट से अधिक में बने हुए हैं. इनमें से 100 से अधिक मॉल में मल्टीप्लेक्स भी हैं.

एनरॉक रिटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज केजरीवाल ने एक बयान में कहा, ‘जहां भी इस तरह की रोक के निर्णय लिये गये हैं, वहां ढेर सारे प्रतिष्ठानों का परिचालन बंद करने की जरूरत पड़ी है. इन प्रतिष्ठानों को कुछ ही दिन के लिये बंद करने के भी गंभीर वित्तीय परिणाम होंगे.’

हालांकि उन्होंने कहा, ‘ऐसी जगहों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर जिस तरह का संकट उपस्थित हुआ है, नुकसान कम करने के लिये इन जगहों को बंद करने का निर्णय अपरिहार्य हो जाता है.’

वैश्विक संकेतों से वायदा कारोबार में 4.55 प्रतिशत गिरा कच्चा तेल

नरम वैश्विक संकेतों के बीच बिचौलियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल का भाव 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,287 रुपये प्रति बैरल पर आ गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च डिलिवरी के लिए कच्चा तेल 109 रुपये या 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,287 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 42,117 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी तरह अप्रैल डिलिवरी के लिए कच्चा तेल 111 रुपये या 4.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,347 रुपये प्रति बैरल के भाव पर आ गया. इसमें 2,581 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल 3.47 फीसदी गिरकर 30.63 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 5.20 फीसदी की गिरावट के साथ 32.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों द्वारा सौदों की कटान के चलते कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट आयी.

share & View comments