scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशस्टालिन ने केंद्र से भारतीय मछुआरो की रिहाई के लिए कदम उठाने की गुहार लगाई

स्टालिन ने केंद्र से भारतीय मछुआरो की रिहाई के लिए कदम उठाने की गुहार लगाई

Text Size:

चेन्नई, 28 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि मालदीव तटरक्षक बल द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्य के कम से कम 12 मछुआरों और उनकी जब्त नौका की रिहाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर स्टालिन ने कहा कि एक अक्टूबर को थूथुकुडी जिले से एक नाव में सवार होकर मछली पकड़ने निकले मछुआरों को 23 अक्टूबर को थिनधू द्वीप के पास मालदीव तटरक्षक बल ने गिरफ्तार कर लिया था।

उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे हिरासत में लिए गए मछुआरों और जब्त की गई उनकी नौका की जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उचित राजनयिक चैनल के माध्यम से मालदीव के अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाने का अनुरोध करता हूं।’

भाषा साजन पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments