चेन्नई, 11 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चोल साम्राज्य के नगर नियोजन और महल के डिजाइन का पता लगाने के लिए शुक्रवार को पुरातात्विक खुदाई कार्य की शुरुआत की।
स्टालिन ने राजेंद्र प्रथम (1012-1040) के शासनकाल की राजधानी गंगईकोंडा चोलपुरम के नगर नियोजन और मालीगैमेदु महल के डिजाइन को सामने लाने के प्रयासों के तहत पुरातात्विक कार्य की शुरुआत कराई। दोनों स्थान अरियालुर जिले के अंतर्गत आते हैं, जो तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा क्षेत्र का हिस्सा है।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इन दो स्थानों के अलावा स्टालिन ने यहां सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कीझाडी तथा शिवगंगा जिले के कोंथगई, आगराम और मनालूर क्षेत्रों में भी यह कार्य शुरू कराया।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.