scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशस्टालिन ने सर पिट्टी थियागरयार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

स्टालिन ने सर पिट्टी थियागरयार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Text Size:

चेन्नई, 27 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने जस्टिस पार्टी के सह-संस्थापक सर पिट्टी थियागरयार की 174वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और चेन्नई शहर के विकास में उनके योगदान को याद किया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच पर ‘पोस्ट’ साझा कर कहा कि थियागरयार द्रविड़ कझगम के पूर्ववर्ती दल जस्टिस पार्टी के संस्थापकों में से एक थे।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने शिक्षा, नागरिक सुविधाओं, पेयजल और मध्याह्न भोजन योजना के क्षेत्रों में चेन्नई के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने ने बताया कि हालांकि थियागरयार को तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।

स्टालिन ने कहा, ‘आइए, हम 100 साल पहले हमारे शासन के द्रविड़ मॉडल का एक मजबूत वैचारिक आधार तैयार करने वाले थियागरयार को याद करें और तमिलनाडु के विकास के लिए प्रयास करें।’

स्टालिन के अनुसार, ‘द्रविड़ मॉडल’ का मतलब समग्र विकास के उद्देश्य से समावेशी शासन है।

भाषा नोमान सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments