scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशस्टालिन ने बजट को लेकर केंद्र की आलोचना की, अन्नाद्रमुक ने सराहा

स्टालिन ने बजट को लेकर केंद्र की आलोचना की, अन्नाद्रमुक ने सराहा

Text Size:

चेन्नई, एक फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्रीय बजट-2022 को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि इसमें आम लोगों के कल्याण को नजरअंदाज किया गया है।

स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजा व्यवस्था को और बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों की मांग की अनदेखी की है और उसने ‘बड़े भाई का रवैया’ दिखाया है।

स्टालिन ने कहा कि बजट में व्यक्तिगत आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के लिए कोई कल्याणकारी योजना नहीं है, राज्य को कोई बाढ़ राहत आवंटन नहीं है और तमिलनाडु सरकार के परियोजना प्रस्तावों के लिए कोई धन भी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट से तमिलनाडु और उसके लोगों को बहुत निराशा हुई है।

वहीं, तमिलनाडु में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाला है। अन्नाद्रमुक ने नदी जोड़ने की पहल से संबंधित घोषणा के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया है।

अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि गोदावरी-कावेरी नदी को जोड़ने का प्रस्ताव ‘अम्मा’ सरकार का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है और अन्नाद्रमुक शासन के दौरान, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस परियोजना को लागू करने के लिए कई बार आग्रह किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्नाद्रमुक की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट के लिए बधाई देता हूं।’’

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments