चेन्नई, चार मई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सिंगापुर के आम चुनाव में पीपुल्स एक्शन पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग को रविवार को बधाई दी।
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री थिरु लॉरेंस वोंग को पीपुल्स एक्शन पार्टी को लगातार 14वीं बार और एक नेता के रूप में पहली बार आम चुनाव में जीत दिलाने तथा सिंगापुर की जनता से शानदार जनादेश प्राप्त करने पर बधाई। तमिल समुदाय के साथ उनका निरंतर जुड़ाव और तमिल भाषा एवं संस्कृति को बनाए रखने के प्रयास सिंगापुर की समावेशी भावना को दर्शाते हैं। सिंगापुर की संसद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’
वोंग के दल पीपुल्स ऐक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को सिंगापुर के आम चुनाव में 97 संसदीय सीट में से 87 सीट हासिल कर भारी जीत दर्ज की। वह सिंगापुर में फिर से सत्ता संभालेंगे।
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.