scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशहरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत का टूटा मंच

हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत का टूटा मंच

महापंचायत जींद के कंडेला गांव में आयोजित हुई, जिसमें कई खाप नेताओं ने भी भाग लिया.

Text Size:

जींद (हरियाणा): केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए जींद में आयोजित ‘महापंचायत’ के दौरान वह मंच टूट गया, जिस पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रमुख राकेश टिकैत और अन्य किसान नेता बैठे थे.

महापंचायत जींद के कंडेला गांव में आयोजित हुई, जिसमें कई खाप नेताओं ने भी भाग लिया.

इसका आयोजन टेकराम कंडेला की अगुवाई में सर्व जातीय कंडेला खाप ने किया था.

करीब दो दशक पहले हरियाणा में किसानों का आंदोलन चलाने वाली कंडेला खाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को अपना समर्थन दिया है. दूसरी खाप ने भी आंदोलन का समर्थन किया है.

टेकराम कंडेला कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग कर रही है.

मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में तब और तेजी आई जब भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो गया था.

गाजीपुर बॉर्डर को सरकार ने पूरी तरह से बैरिकेड से घेर लिया है. किसानों और सरकार के बीच हुई कई दौर की बातचीत अब तक बेनतीजा रही है.

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर विदेशियों के बयान को MEA ने बताया गैर-जिम्मेदाराना, कहा- प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा


 

share & View comments