नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कहा है कि परीक्षा परिणामों को चुनौती देने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क प्रणाली की समीक्षा की जा रही है।
एसएससी विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में अराजपत्रित पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है।
वर्तमान में, चुनौती दिये गए प्रत्येक प्रश्न/उत्तर के लिए अभ्यर्थियों से 100 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
बाइस अगस्त को जारी एक नोटिस में कहा गया है, ‘‘आयोग किसी भी प्रश्न/उत्तर को चुनौती देने पर शुल्क वापसी व्यवस्था को लागू कर रहा है। इसके तहत, अभ्यर्थियों द्वारा दी गई चुनौती सही पाये जाने पर उन्हें उनकी पूरी शुल्क राशि वापस कर दी जाएगी।’’
हालांकि, एसएससी ने शुल्क वापसी प्रणाली के काम करना शुरू करने तक, चुनौती दिये गए प्रत्येक प्रश्न/उत्तर के लिए 50 रुपये का शुल्क भुगतान तय करने का निर्णय लिया है।
आयोग ने कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि किसी भी संभावित उत्तर में प्रश्न/उत्तर को चुनौती देने के लिए शुल्क व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।’’
एसएससी केंद्र सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जो मुख्य रूप से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अराजपत्रित पदों के लिए चयन प्रक्रिया को पूरा करता है।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.