scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशएसएसबी महानिदेशक ने नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

एसएसबी महानिदेशक ने नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

Text Size:

पटना, 27 सितंबर (भाषा) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक संजय सिंघल ने बिहार के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण वहां की प्रशासनिक और अभियानगत संबंधित गतिविधियों का जायजा लिया।

उन्होंने मुजफ्फरपुर, भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र रक्सौल, मैत्री ब्रिज रक्सौल और 47वीं वाहिनी रक्सौल का दौरा कर स्थानीय स्थिति की जानकारी ली।

इस दौरान महानिदेशक ने एकीकृत जांच चौकी रक्सौल में भारत की सहयोगी एजेंसियों के साथ बैठक की जिसमें सीमा पार अपराध, तस्करी, सुगम आवागमन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

इसके बाद महानिदेशक सीमांत मुख्यालय पटना पहुंचे जहां एसएसबी सीमांत पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल ने भारत-नेपाल सीमा, बिहार और झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सभी बटालियनों के कार्य और दायित्वों के बारे में जानकारी दी।

महानिदेशक ने सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत आने वाली भारत-नेपाल सीमा के स्थानीय लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना को प्रोत्साहित करने, सीमा सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन सुनिश्चित करने के मुद्दों पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

उन्होंने बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

भाषा कैलाश

शोभना खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments