scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशश्रीनगर को UNESCO की लिस्ट में शामिल किया गया, PM ने खुशी जाहिर की

श्रीनगर को UNESCO की लिस्ट में शामिल किया गया, PM ने खुशी जाहिर की

यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग (आईएनसीसीयू) ने इस सूची में शामिल करने के लिए श्रीनगर के साथ ग्वालियर का नाम भी भेजा था.

Text Size:

श्रीनगर/नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर दुनियाभर के उन 49 शहरों में से एक है जिन्हें सोमवार को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन)’ में शामिल किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह शहर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार के लिए उचित सम्मान है.

इस सूची में 246 शहर पहले से हैं. इन 49 शहरों को इस सूची में यूनेस्को के महानिदेशक ऑद्रे अजॉले द्वारा ‘विकास के केंद्र में संस्कृति और रचनात्मकता को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता और ज्ञान एवं अच्छी प्रथाओं को साझा करने संबंधी’ मान्यता देने के बाद शामिल किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन)’ में शामिल किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस बात की प्रसन्नता है कि सुंदर शहर श्रीनगर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया और इसमें हस्तशिल्प एवं लोक कलाओं का विशेष तौर पर जिक्र किया गया.’

यूनेस्को के नयी दिल्ली स्थित कार्यालय से जारी वक्तव्य में कहा गया कि अब श्रीनगर भी यूनेस्को सिटीज ऑफ म्यूजिक- चेन्नई एवं वाराणसी, यूनेस्को सिटी ऑफ क्राफ्ट्स ऐंड फोक आर्ट-जयपुर, यूनेस्को सिटी ऑफ फिल्म-मुंबई, यूनेस्को सिटी ऑफ गेस्ट्रोनॉमी-हैदराबाद के साथ इस सूची में शामिल हो गया है.

यूनेस्को की वेबसाइट पर जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक अब ऐसे शहरों की संख्या 295 है जो 90 देशों से हैं. यहां संस्कृति और रचनात्मकता, हस्तशिल्प और लोक कलाओं, साहित्य, संगीत आदि में सतत शहरी विकास के लिए निवेश किया जाता है.

यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग (आईएनसीसीयू) ने इस सूची में शामिल करने के लिए श्रीनगर के साथ ग्वालियर का नाम भी भेजा था.

श्रीनगर के महापौर जुनैद आजिम मट्टू ने श्रीनगर को प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए जाने की खबर ट्विटर के जरिए दी.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोह सिन्हा ने श्रीनगर को प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए जाने पर ट्वीट करके प्रसन्नता जताई.

इस सूची में मुंबई और हैदराबाद को अक्टूबर 2019 में शामिल किया गया था.

share & View comments