scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशतेलंगाना में श्री रामनवमी पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

तेलंगाना में श्री रामनवमी पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Text Size:

हैदराबाद, 17 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में बुधवार को श्री रामनवमी का उत्सव पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य में रामनवमी उत्सव का मुख्य आकर्षण गोदावरी नदी के तट पर स्थित भद्राचलम शहर में ‘श्री सीता राम कल्याणम’ (भगवान राम और सीता का दिव्य विवाह) था।

इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, राज्य के राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के प्रावधानों के अधीन श्री सीता राम कल्याणम के सीधे प्रसारण की अनुमति दी।

श्री रामनवमी के अवसर पर राज्य भर के कई अन्य मंदिरों में भी ‘सीता राम कल्याणम’ का मंचन किया गया। त्योहार के अवसर पर भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में श्री राम नवमी पर भगवान राम को ‘वडापप्पु’ (भीगी हुई मूंग दाल) और ‘पनाकम’ (गुड़, काली मिर्च पाउडर और इलायची पाउडर का बना शरबत) का भोग लगाने की परंपरा है।

इस बीच, रामनवमी मना रहे संगठनों ने हैदराबाद में ‘शोभा यात्रा’ निकाली। गोशामहल से भाजपा विधायक राजा सिंह ने कल रात कहा कि उन्हें अधिकारियों से एक पत्र मिला है जिसमें श्री रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार किया गया है।

भाषा

संतोष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments