चेन्नई, 26 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के धनुषकोडी के पास 34 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने केंद्र से मछुआरों की तत्काल रिहाई के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इनमें 32 मछुआरे तमिलनाडु से और दो केरल से हैं।
स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया कि ये मछुआरे तीन नौकाओं में सवार होकर रामेश्वरम बंदरगाह से मछली पकड़ने गए थे और उन्हें 25 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा नौकाएं जब्त कर ली गईं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘25 जनवरी को धनुषकोडी के पास मछली पकड़ते समय मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़ लिया था। हमारे मछुआरों को बार-बार हिरासत में लिए जाने से तटवर्ती क्षेत्र के समुदायों में अपने भविष्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है। अब समय आ गया है कि हमारे मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार किए जाने से रोकने के लिए ठोस कूटनीतिक कदम उठाए जाएं।’’
स्टालिन ने कहा, ‘‘इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे मछुआरों की गिरफ्तारी को रोकने के लिए राजनयिक माध्यमों से आवश्यक तत्काल कार्रवाई करें और गिरफ्तार सभी मछुआरों और उनकी नौकाओं को मुक्त कराना सुनिश्चित करें।’’
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.