मुंबई, 19 जून (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने बुधवार को कहा कि दिल्ली से दरंभगा जाने वाली उसकी उड़ान में वातानुकलन प्रणाली में दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों के चढ़ने के समय ‘कार्यकुशलता थोड़ी कम’ थी ।
मीडिया की खबरों में कहा कि यात्रियों को विमान में एक घंटे तक बिना वातानुकूलन के इंतजार करना पड़ा।
स्पाइस जेट ने कहा कि वैसे पूरी यात्रा के दौरान वातानुकूल प्रणाली सामान्य रही और यह उड़ान समय से रवाना भी हुई।
गुरूग्राम स्थित इस घरेलू विमानन सेवा कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘19 जून को दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पाइस जेट उड़ान एस जी 476 बिना किसी देरी के समय से रवाना हुई। दिल्ली में यात्रियों के चढ़ने के समय बहुत खराब मौसम के कारण वातानुकूल प्रणाली अपनी क्षमता से कम काम करते हुए महसूस हुई और विमान के दोनों दरवाजे खुले थे। विमान में सवार होने की प्रक्रिया एयरोब्रिज से नहीं हो रही थी।’’
एयरलाइन का यह बयान तब आया जब मीडिया में खबर आयी कि दिल्ली से दरभंगा जाने वाले स्पाइसजेट के यात्रियों को विमान में एक घंटे तक बिना वातानुकूलन के इंतजार करना पड़ा।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.