scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशस्पाइसजेट ने 50 नए विमानों की खरीद के लिए एवेन्यू कैपिटल ग्रुप के साथ किया समझौता

स्पाइसजेट ने 50 नए विमानों की खरीद के लिए एवेन्यू कैपिटल ग्रुप के साथ किया समझौता

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद अब दोनों पक्ष उन शर्तों पर विचार करेंगे, जिनके आधार पर स्पाइसजेट को नए विमान हासिल करने में मदद की जाएगी.

Text Size:

मुंबई: विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने न्यूयॉर्क स्थित वैश्विक निवेश फर्म एवेन्यू कैपिटल समूह के साथ 50 नए विमानों के वित्त पोषण, अधिग्रहण और बिक्री तथा पट्टे के लिए आरंभिक समझौता किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद अब दोनों पक्ष उन शर्तों पर विचार करेंगे, जिनके आधार पर स्पाइसजेट को नए विमान हासिल करने में मदद की जाएगी.

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘हम एवेन्यू कैपिटल ग्रुप के साथ इस रणनीतिक साझेदारी से खुश हैं और उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं. यह गठबंधन हमारे बेड़े में विमानों के निर्बाध प्रवेश को सुनिश्चित करेगा और लंबी अवधि के लिए बेहतर योजना बनाने में हमारी मदद करेगा.’


यह भी पढ़ेंः मोदी ने केवडिया में शुरू की देश की पहली सीप्‍लेन सेवा, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को साबरमती रिवरफ्रंट से जोड़ेगी


 

share & View comments