scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशनव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 1-8 सितंबर तक विशेष कार्यक्रम

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 1-8 सितंबर तक विशेष कार्यक्रम

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) सरकार एक से आठ सितंबर तक साक्षरता सप्ताह आयोजित कर रही है जिसके तहत देशभर में ‘उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, ‘‘… सप्ताह भर चलने वाला साक्षरता अभियान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक में कर्तव्यबोध और जनभागीदारी की भावना पैदा करने के लिए उनकी व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करेगा।’’

सप्ताह भर के कार्यक्रमों के बाद अभियान के अंतिम दिन आठ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, ‘उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसमें सभी के लिए शिक्षा (जिसे पहले वयस्क शिक्षा कहा जाता था) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप वित्त वर्ष 2022-27 के दौरान कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था।

इस योजना में पांच घटक हैं जिनमें मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और सतत शिक्षा शामिल हैं।

बयान के अनुसार, साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के तहत ‘उल्लास’ मोबाइल ऐप पर शिक्षार्थियों और स्वयंसेवकों के लिए पंजीकरण की संख्या में वृद्धि करने पर जोर होगा।

मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान में सरकारी/सहायता प्राप्त स्कूलों, सीबीएसई से संबद्ध स्कूल, नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय विद्यालय समिति, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद के तहत शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय/एआईसीटीई के तहत एचईआई (डिग्री कॉलेज/तकनीकी संस्थान) के छात्र, स्काउट्स एंड गाइड्स, एनसीसी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायतें आदि भी भाग ले रहे हैं।

इस अवधि के दौरान उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा बैठकें आयोजित की जायेंगी। वहीं पंचायत राज संस्थानों को शामिल करते हुए ग्राम पंचायतों में बैठकें तथा साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बैनर और तख्तियों के साथ छात्रों और शिक्षकों द्वारा रैलियां / साइकिल रैलियां / प्रभात फेरियां / नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन होगा।

इसके तहत वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संबंधी जागरूकता के बारे में विचार-विमर्श, हितधारकों द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा।

भाषा दीपक दीपक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments