चेन्नई, 27 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री के राम मोहन नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार द्वारा परंदूर में चेन्नई के दूसरे हवाई अड्डे के लिए मांगी गई ‘सैद्धांतिक मंजूरी’ के संबंध में जल्द ही नई दिल्ली में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
परंदूर और पड़ोसी गांवों के ग्रामीण और किसान ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की परियोजना का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इससे उनकी उपजाऊ भूमि सहित अन्य स्थान छिन जाएंगे।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने अधिक विवरण दिए बिना कहा कि हवाई अड्डे के लिए ‘स्थल’ की पहचान राज्य सरकार द्वारा की गई थी और केंद्र सरकार ने इस परियोजना को आगे बढ़ाया क्योंकि वह देश में और अधिक हवाई अड्डे बनाने की इच्छुक है।
मंत्री ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यह चयन नहीं करते कि हवाई अड्डा कहां होना चाहिए। यह राज्य सरकार है जो प्रस्ताव बनाती है, चयन करती है और जगह के लिए मंजूरी मांगती है। फिर हम व्यवहार्यता, संचालन, नेविगेशन और तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित कोई भी मुद्दा राज्य सरकार का विषय है। राम मोहन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जहां भी वे हमें भूमि दिखाते हैं, हम व्यवहार्यता अध्ययन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि यह हवाई अड्डे के निर्माण के लिए अच्छा है।’’
उन्होंने कहा कि परंदूर हवाई अड्डे की परियोजना पर काफी समय से चर्चा चल रही है और सबसे पहले जगह की मंजूरी के लिए आवेदन किया गया था और इसे मंजूरी दे दी गई है। दूसरे, राज्य सरकार ने अब ‘सैद्धांतिक मंजूरी’ मांगी है।
मंत्री ने कहा, ‘‘हमने गहन विचार-विमर्श किया है और एक या दो सप्ताह के भीतर सैद्धांतिक मंजूरी के लिए दिल्ली में विशेष बैठक होगी, जिसके लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।’’
भाषा
संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.