गुवाहाटी, दो मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार जानवरों के इलाज के लिए तीन विशेष अस्पताल और पांच पशु चिकित्सा सुविधाएं स्थापित करेगी।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हमारे प्यारे दोस्तों के लिए विशेष देखभाल। असम सरकार ने पालतू जानवरों की देखभाल के वास्ते तीन अस्पताल विकसित करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई है जो 2025 के अंत तक चालू हो जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि जानवरों के इलाज में सहायता के लिए राज्य भर में पांच अन्य पशु चिकित्सा अस्पताल भी स्थापित किए जा रहे हैं।
पालतू जानवरों की देखभाल के लिए विशेष अस्पताल गुवाहाटी, बोकाखात और डिब्रूगढ़ में स्थापित किए जाएंगे, जबकि पशु चिकित्सा अस्पताल कामरूप, गोलाघाट, लखीमपुर, तिनसुकिया और शिवसागर में बनेंगे।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.