आगरा (उप्र), छह नवंबर (भाषा) शादियों का मौसम शुरू होते ही, आगरा पुलिस ने विवाह समारोहों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत, ऐसे ज्ञात चोरों के पोस्टर लगाए गए हैं जो विशेष रूप से ऐसे आयोजनों को निशाना बनाते हैं।
पुलिस उपायुक्त (नगर) अली अब्बास ने कहा कि शादियों में चोरी की घटनाएं अक्सर त्योहारों के माहौल को खराब कर देती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ये चोरियां आमतौर पर संगठित गिरोहों द्वारा की जाती हैं, जिनमें से कई में महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। वे मेहमानों के साथ घुलने-मिलने के लिए अच्छे कपड़े पहनते हैं और मौका मिलते ही गहनों के बैग या कीमती सामान चुरा लेते हैं।’’
पुलिस के अनुसार, पहले भी कई आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन कई रिहा होने के बाद भी अपराध की दुनिया में लौट आते हैं।
अब्बास ने कहा, ‘‘ऐसी चोरियों को रोकने के लिए, हमने शहर भर के विवाह स्थलों और अन्य प्रमुख स्थानों पर इन अपराधियों के पोस्टर लगाए हैं ताकि लोग उन्हें पहले ही पहचान सकें।’’
उन्होंने आगे बताया कि मध्य प्रदेश का एक गिरोह, जिसके इस क्षेत्र में सक्रिय होने का अनुमान है, उस पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है।
वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पुलिस को लिखित रूप से इस बढ़ती समस्या से निपटने के लिए संपर्क करने के बाद यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘शादियों में चोरी की घटनाओं से मेहमानों में डर और बेचैनी पैदा होती है। पोस्टर लगाने की पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है और इससे अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।’’
आगरा पुलिस ने भी शादी के मौसम में विवाह स्थलों की निगरानी और संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखने के लिए एक विशेष टीम बनाई है।
भाषा सं जफर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
