scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशबलात्कार मामले में दोषी प्रज्वल रेवन्ना को अपराह्न 2:45 बजे सजा सुना सकती है विशेष अदालत

बलात्कार मामले में दोषी प्रज्वल रेवन्ना को अपराह्न 2:45 बजे सजा सुना सकती है विशेष अदालत

Text Size:

बेंगलुरु, दो अगस्त (भाषा) यहां की एक विशेष अदालत शनिवार को अपराह्न 2:45 बजे पूर्व सांसद और जद(एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के एक मामले में सजा सुना सकती है।

सांसदों/विधायकों की विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने शुक्रवार को 34 वर्षीय प्रज्वल को यौन शोषण और बलात्कार के चार मामलों में से एक में दोषी करार दिया था।

अभियोजन पक्ष के वकीलों ने शनिवार को सजा सुनाए जाने से पहले सुनवाई के दौरान प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाने का अनुरोध किया।

मामला हासन जिले के होलेनरसीपुरा में रेवन्ना परिवार के फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय महिला से संबंधित है। साल 2021 में फार्म हाउस और बेंगलुरु में स्थित रेवन्ना के आवास पर महिला से कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया। आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments