लखनऊ, 20 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्र ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रहार करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने कसाइयों को सरंक्षण दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गाय को सम्मान दिया।
एक आधिकारिक बयान में पाठक ने कहा कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की बेचैनी काफी समय से देख रही है।
उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री यादव भूल गए हैं कि सपा सरकार के समय अपराधियों को खुला संरक्षण मिला था और अवैध बूचड़खाने धड़ल्ले से चलते थे।
पाठक ने आरोप लगाया, “सपा सरकार में गौ माता का खुलेआम वध होता था और कसाइयों को सरकारी संरक्षण प्राप्त था। कसाइयों को संरक्षण देने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की थी।”
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “गौ माता का संरक्षण करने और सम्मान देने वाली सरकार भाजपा की है।”
उन्होंने गोरखपुर जिले में 20 वर्षीय नीट अभ्यर्थी की हत्या मामले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी वारदात के 24 घंटे के भीतर हो गई, जिससे सपा मुखिया की जमीन खिसक गई।
पाठक ने दावा किया कि ‘वोट बैंक’ की राजनीति के चलते अखिलेश यादव अपराधी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाषा आनन्द नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.