नई दिल्ली: कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराये गये लोकप्रिय पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम की शुक्रवार दोपहर 1.04 पर मृत्यु हो गई. इस बात की जानकारी उनके बेटे एसपी चरण ने दी. उन्हें 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनकी हालत बेहद नाजुक थी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. वो 74 साल के थे. कोविड पॉज़िटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 4 सितंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी.
देशभर से संगीत प्रेमी और एसपीबी के चाहने वाले उनकी मृत्यु पर अपना शोक प्रकट कर रहे हैं. एसपीबी ने बॉलीवुड में सलमान खान के लिए कई गाने गाए हैं. एक दौर में उन्हें सलमान खान की आवाज़ कहा जाता था.
गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनके मैं बहुत व्यथित हूं. हमने कई गाने साथ गाए, कई शोज़ किए. सब बातें याद आ रही हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’
Pratibhashaali gayak,madhurbhashi ,bahut nek insan SP Balasubrahmanyam ji ke swargwas ki khabar sunke main bahut vyathit hun.Humne kai gaane saath gaaye,kai shows kiye.Sab baatein yaad aarahi hain.Ishwar unki aatma ko shanti de.Meri samvedanaayein unke pariwar ke saath hain.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 25, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने ट्वीट कर एसपीबी के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा, ‘संगीत के लीजेंड की मृत्यु की खबर दुखद है. उनकी स्वर्णिम आवाज़ पीढ़ियों तक याद की जाएगी.’
Grieved to hear of the passing of a true legend of music, SP Balasubrahmanyam. His golden voice will be remembered for generations. Condolences to his family, many admirers and colleagues in the music industry.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 25, 2020
एआर रहमान ने एसपीबी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘सब कुछ उजड़ गया.’
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लिखा, ‘शानदार गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से दुखी हूं. गायिकी की दुनिया में वो एक रिक्तता देकर गए हैं जिसे भर पाना मुश्किल है.’
Shocked at the tragic demise of the legendary musician Shri S.P. Balasubrahmanyam. He leaves a void in the world of music that is virtually impossible to fill. #SPBalasubrahmanyam pic.twitter.com/JqEsaJoqyD
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 25, 2020
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘भारत की मधुर संगीतमाला का एक सुरीला स्वर ‘पद्मभूषण’ श्री एसपी बालसुब्रमण्यम आज शांत हो गए. अब यह स्वर सुनाई तो देगा मगर दिखाई नहीं देगा. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिवारजनों, मित्रों और करोड़ों चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति’
एमजीएम हेल्थकेयर ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी थी कि एसपीबी के रूप में लोकप्रिय बालासुब्रमण्यम को पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो ईसीएमओ (एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) और अन्य जीवन रक्षक प्रणाली पर थे.
एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निदेशक (चिकित्सा सेवा) डॉ. अनुराधा भास्करन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा था, ‘पिछले 24 घंटों में उनकी स्थिति और अधिक गंभीर हो गई.’ अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही थी.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान- 3 चरणों में होगी वोटिंग, नतीजे 10 नवंबर को