मुंबई, 12 मार्च (भाषा) मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच निर्मित तटीय सड़क के दक्षिण की ओर जाने वाले मार्ग को मंगलवार सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से तटीय सड़क के दक्षिण की ओर जाने वाले चार लेन के मार्ग पर यातायात की अनुमति दी गई।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को इस तटीय सड़क का उद्घाटन किया था।
निगम अधिकारियों के अनुसार वाहन चालक वर्ली सीफेस, हाजी अली चौराहे और अमरसन्स गार्डन की ओर से इस मार्ग पर प्रवेश कर सकते हैं।
भाषा
वैभव सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.