scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमदेशदक्षिण अंडमान के जिलाधिकारी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड’ जीता

दक्षिण अंडमान के जिलाधिकारी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड’ जीता

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 22 जनवरी (भाषा) दक्षिण अंडमान के उपायुक्त अर्जुन शर्मा को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 2024 के लोकसभा चुनावों के बेहतर निष्पादन के लिए ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड से 2024-25 मिला है।

यह पुरस्कार 25 जनवरी को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।

एजीएमयूटी कैडर के 2015 बैच के अधिकारी शर्मा ने सामान्य श्रेणी में यह पुरस्कार प्राप्त किया। वह इसी श्रेणी में विभिन्न राज्यों के 11 विजेताओं में से एक थे।

अप्रैल 2024 में चुनावों के दौरान, शर्मा ने द्वीपों के रिटर्निंग ऑफिसर और दक्षिण अंडमान के जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य किया।

शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘द्वीपों में लोकसभा चुनाव एक तार्किक जीत थी, जिसने भौगोलिक अलगाव और चुनौतीपूर्ण भूभाग को पार कर लिया। व्यापक जनशक्ति नियोजन ने यह सुनिश्चित किया और दूरदराज के द्वीपों में मतदान केंद्र स्थापित किए गए।’’

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments