जोहानिसबर्ग, नौ सितंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के गृह मंत्री लियोन शेरीबर ने भगोड़े अजय गुप्ता के बेटे कमल सिंघला को चेताया है कि उनकी नागरिकता रद्द की जा सकती है।
सिंघला को लिखे पत्र में शेरीबर ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि उनकी नागरिकता रद्द क्यों न की जाए।
भारतीय मूल के अतुल, अजय और राजेश गुप्ता पर पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ घनिष्ठ संबंध के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका में अरबों रैंड की हेराफेरी करने का आरोप है। 2018 में जुमा के सत्ता से हटने के बाद तीनों और उनके परिवार दुबई भाग गए थे।
वर्ष 2023 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजेश और अतुल के प्रत्यर्पण के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधुओं का कारोबार सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया और खनन समेत अन्य क्षेत्रों में फैला हुआ था।
दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधुओं की संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। इन संपत्तियों को मुक्त कराने के लिए वे कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
गृह मंत्रालय की जांच से पता चला कि जनवरी 2015 में सिंघला के पहले आवेदन को विभाग के तत्कालीन मंत्री मालुसी गिगाबा ने खारिज कर दिया था, जिन्होंने विभाग में एक समीक्षा समिति की सिफारिश के बाद सिर्फ नौ महीने बाद इसे मंजूरी दे दी थी।
नागरिकता अधिनियम के संदर्भ में किसी भी अस्वीकृति के एक साल बाद ही नया आवेदन किया जा सकता है। बाद में एक जांच आयोग ने गिगाबा पर गुप्ता परिवार के बहुत करीब होने का आरोप लगाया था।
इससे पूर्व, संसद में गिगाबा ने सिंघला से मुलाकात की बात स्वीकार की थी, लेकिन सिंघला के किसी भी अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार किया था।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.