scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशसोनोवाल ने बंगाल स्थित गोदी को राष्ट्र को समर्पित किया

सोनोवाल ने बंगाल स्थित गोदी को राष्ट्र को समर्पित किया

Text Size:

हावड़ा (पश्चिम बंगाल), 16 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हुगली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की एक पुनर्विकसित गोदी को मंगलवार को राष्ट्र को समर्पित किया।

नजीरगंज स्थित पोतशाला को हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित करीब 200 साल पुरानी गोदी का जीर्णोद्धार करके नया रूप प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोत परिवहन मंत्री सोनोवाल ने कहा, ‘‘इस तरह की अत्याधुनिक गोदी नयी पीढ़ी के, उच्च प्रौद्योगिकी के हरित पोतों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में मजबूती प्रदान करेगी और इससे राष्ट्रीय जलमार्गों पर जलमार्ग परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।’’

भाषा वैभव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments