scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशसंपत्ति के विवाद में बेटे ने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या की

संपत्ति के विवाद में बेटे ने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या की

Text Size:

आजमगढ़, 22 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में उप चुनावों के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किये जाने के बीच एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पिता और भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात की है। आर्य ने बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र के धनधारी गांव में मनोज सिंह का अपने पिता श्रीनारायण सिंह से संपत्ति को लेकर विवाद हो गया और विवाद के समय उसका भाई मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचा।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान मनोज सिंह आक्रोशित हो गया और उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पिता श्रीनारायण सिंह और भाई मनीष को गोली मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

आर्य ने बताया कि मनोज ने बीच बचाव करने आयी अपनी चाची को लाठी से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर देर रात भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, और इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments