scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशराजद नेता तेजस्वी के घर में क्रिकेट खेलने पर कुछ ने कहा, यह है मोदी प्रभाव

राजद नेता तेजस्वी के घर में क्रिकेट खेलने पर कुछ ने कहा, यह है मोदी प्रभाव

Text Size:

पटना, 18 जुलाई (भाषा) राजद नेता तेजस्वी यादव के अपने आवासीय परिसर में क्रिकेट खेलते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित होने पर कुछ लोगों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें दी गई वजन कम करने की सलाह का असर बताया है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, जिन्होंने राजनीति को चुनने तक क्रिकेट में अपना करियर बनाया था, को उक्त वीडियो में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘जिंदगी हो या खेल, जीतने के लिए हमेशा खेलना चाहिए। जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है।

उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाया। तेजस्वी ने कहा कि यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है, जब चालक, रसोइया, सफाईकर्मी, माली और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों।’’

टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने तेजस्वी वीडियो में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में संतुलन बनाते दिख रहे हैं।

वह राजनीति में आने से पहले एक क्रिकेटर थे, जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ आईपीएल अनुबंध जीता था। ऐसे में खेल के दौरान उनकी दक्षता आश्चर्यजनक नहीं थी, पर कुछ लोगों का मानना है कि राजद नेता पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से कैलोरी बर्न करने की कोशिश कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मीडिया में आयी अपुष्ट खबरों में 12 जुलाई को बिहार विधानसभा परिसर भवन के शताब्दी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा तेजस्वी को ‘‘वजन कम करो’’ की सलाह दी गयी थी।

भाषा अनवर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments