scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की 162 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : सरकार

देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 162 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 162.77 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडे के अनुसार, सोमवार शाम सात बजे तक टीके की 49 लाख (49,52,290) खुराकें दी गईं जिससे अभी तक दी गई टीके की खुराक की संख्या बढ़कर 1,62,77,06,092 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 87 लाख (87,33,359) से अधिक एहतियाती खुराक स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दी गई है।साथ ही 15-18 आयु वर्ग के 4,25,44,326 किशोरों को पहली खुराक दी गई है।

पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया।

बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई। इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ।

भाषा

अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments