scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई. बाद में पता चला कि व्यक्ति की मौत कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के यमुनानगर जिले में जहरीली शराब पीने से पिछले दो दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने बताया कि मौत का सही कारण अभी पता नहीं चला है क्योंकि मरने वाले में से 5 लोगों का दाह-संस्कार बिना पोस्टमार्टम किए कर दिया गया. पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि इस मामले को लेकर जांच चल रही है. यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई. बाद में पता चला कि व्यक्ति की मौत कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई थी.

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने सूचना के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है. आसपास के गांव के लोगों से भी पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस की जानकारी के बिना अंतिम संस्कार

अस्पताल में मरने वाले व्यक्ति का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम किए कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि दो अन्य गांवों में 5 लोगों की मौत ऐसे ही हुई और उनका भी अंतिम संस्कार किया जा चुका है. वहीं एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत भी गंभीर है.

मामले को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस भी दर्ज किया है. मरने वालों में यमुनानगर जिले के मंडबरी गांव के निवासी सुरेंद्र पाल, विशाल, सोनू, सुरेश और पास के ही पंजेटो गांव के मेहरचंद और श्रवण शामिल हैं. मेहरचंद की उम्र 70 वर्ष जबकि श्रवण की उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें: रेत खनन नया नशा है, राजस्थान के गिरोह नकद, कैरियर, लूट की पेशकश करते हैं


 

share & View comments