scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली हिंसा के बाद एसएन श्रीवास्तव बने नए पुलिस कमिश्नर, अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे

दिल्ली हिंसा के बाद एसएन श्रीवास्तव बने नए पुलिस कमिश्नर, अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे

नए पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. श्रीवास्तव जम्मू एंड कश्मीर के सीआरपीएफ जोन के स्पेशल डीजी रह चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का अगला पुलिस कमिश्नर (पुलिस आयुक्त) नियुक्त किया गया है. वह अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे. गृह मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक शनिवार को कार्यमुक्त होंगे. पटनायक एक महीने पहले ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे लेकिन दिल्ली चुनाव को लेकर उनके कार्यकाल को विस्तार दिया गया था.

गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, ‘सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के साथ, एसएन श्रीवास्तव, वर्तमान में दिल्ली पुलिस में विशेष पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किए गए हैं, उन्हें पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, वह 1 मार्च से उनका कार्यभार प्रभावी होगा. गृह मंत्रालय के एक आदेश को पढ़ें. वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी श्रीवास्तव को हाल ही में दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में नियुक्त किया गया था.

श्रीवास्तव ने इससे पहले दिल्ली पुलिस के विशिष्ट विशेष प्रकोष्ठ का नेतृत्व किया है.

यह निर्देश तब आया है जब राष्ट्रीय राजधानी उत्तर-पूर्व जिले के कुछ हिस्सों में भारी तौर पर हिंसा का गवाह बनी है. अभी तक जिसमें 38 लोग मारे गए हैं और 200 लोग गंभीर रूप से इसमें घायल हुए हैं.

एसएन श्रीवास्तव के बारे में

एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. आतंकवाद रोधी विशिष्ट शाखा ‘स्पेशल सेल’ के प्रमुख समेत दिल्ली पुलिस में कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. जिसमें स्पेशल सेल और इंडियन मुजाहिद्दीन के खिलाफ जांच का नेतृत्व किया है. श्रीवास्तव जम्मू एंड कश्मीर के सीआरपीएफ जोन के स्पेशल डीजी रह चुके हैं.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments