नई दिल्ली :केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि 26 राज्यों में 660 फास्ट ट्रैक अदालतों के माध्यम से बलात्कार और पॉक्सो के 51,600 से ज्यादा मामलों का तेजी से निपटारा हुआ है.
मंत्रिमंडल ने बुधवार को बलात्कार के मामलों के निपटारे के वास्ते दो और साल के लिए एक हजार से ज्यादा फास्ट ट्रैक अदालतें जारी रखने को मंजूरी दी.
ईरानी ने कहा कि मंत्रिपरिषद के फैसले से इस प्रकार की और अदालतों के गठन में सहायता मिलेगी जिससे तेजी से मामलों का निपटारा हो सकेगा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा.