scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशलता मंगेशकर के स्वास्थ्य में मामूली सुधार: परिवार

लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में मामूली सुधार: परिवार

Text Size:

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) मशहूर गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है लेकिन वह अभी भी आईसीयू में हैं। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंगेशकर (92) को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गत आठ जनवरी को दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

मंगेशकर परिवार ने गायिका के आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से एक बार फिर लोगों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में ‘परेशान करने वाली अफवाहें’ फैलाने से परहेज करने को कहा।

गायिका के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘लता दीदी के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है और वह अभी भी आईसीयू में हैं। कृपया दीदी के स्वास्थ्य के बारे में परेशान करने वाली अफवाह फैलाने या इस तरह के संदेशों पर भरोसा करने से बचें। धन्यवाद।’

परिवार ने एक अलग बयान में कहा कि डॉक्टर प्रतीत समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम मंगेशकर का इलाज कर रही है।

करीबी पारिवारिक मित्र अनुषा श्रीनिवासन अय्यर द्वारा साझा किए गए बयान में कहा गया, ‘रोजाना अपडेट देना संभव नहीं है, क्योंकि यह परिवार की निजता में सीधा दखल है। हम आपमें से प्रत्येक से इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील होने का अनुरोध करते हैं।’

भारतीय सिनेमा के सबसे महान गायकों में शुमार मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था और उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गीत गाए हैं।

उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न भी मिल चुका है।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments