scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशएसकेएम के विरोध प्रदर्शनों को मिला कांग्रेस का समर्थन

एसकेएम के विरोध प्रदर्शनों को मिला कांग्रेस का समर्थन

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) सरकार पर किसानों से किए गए वादों से मुकरने के आरोप लगाते हुए अग्निपथ सेना भर्ती योजना लाने के खिलाफ प्रदर्शन के संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान के प्रति कांग्रेस ने सोमवार को पुरजोर समर्थन व्यक्त किया।

एसकेएम ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ निराशा व्यक्त करते हुए आरोप लगाया था कि वह पिछले साल 9 दिसंबर को किसानों के आंदोलन वापस लेने के दौरान किसानों से किए गए लिखित वादों से पूरी तरह मुकर गई है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ”संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन खत्म किए 7 महीने हो चुके हैं। अभी तक एमएसपी एवं अन्य मांगों की गारंटी नहीं मिली। अजय मिश्रा आज भी मंत्रिमंडल में है। अपनी मांगों तथा किसानों के बेटों के लिए घातक अग्निपथ के खिलाफ ये पुनः प्रदर्शन करने जा रहे हैं। हम इनका पुरजोर समर्थन करते हैं।”

एसकेएम की रविवार को गाजियाबाद में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

संगठन ने एक बयान में कहा है कि सरकार द्वारा इस कथित ”विश्वासघात” के विरोध में, 18 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से 31 जुलाई – शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस तक, देशभर में जिला स्तर पर ”विश्वासघात के खिलाफ विरोध” जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा।

भाषा

जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments