scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशबंगाल में बम धमाके में भाजपा के छह कार्यकर्ता घायल, परिजनों ने TMC पर लगाया आरोप

बंगाल में बम धमाके में भाजपा के छह कार्यकर्ता घायल, परिजनों ने TMC पर लगाया आरोप

घायलों के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार रात को एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जिले के गोसाबा क्षेत्र में जब भाजपा कार्यकर्ता घर लौट रहे थे तब स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंके.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए बम हमले में भाजपा के छह कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह में से दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं.

घायलों के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार रात को एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जिले के गोसाबा क्षेत्र में जब भाजपा कार्यकर्ता घर लौट रहे थे तब स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंके.

हालांकि, पुलिस का दावा है कि भाजपा के एक कार्यकर्ता के घर में देसी बम बनाया जा रहा था, जब दुर्घटनावश धमाका हो गया.

पुलिस से फोन पर संपर्क किए जाने पर एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने घायलों के परिवार वालों की बात सुनी है लेकिन ऐसा लगता है कि वे बम बना रहे थे, जब उनमें धमाका हो गया.’ अधिकारी ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं.’

अपुष्ट खबरों के अनुसार शुक्रवार रात को गोसाबा में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें एक दूसरे पर बम फेंके गए. अधिकारी ने कहा कि इस धमाके के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि घायलों का कैनिंग सब डिविजनल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और फॉरेंसिक तथा बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है.

तृणमूल, वाम उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान की शुरुआत की

तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के उम्मीदवारों ने शनिवार को पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की.

तृणमूल ने शुक्रवार को 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की वहीं वाम दलों ने पहले चरण में 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

अशोक नगर क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार धीमान राय ने सुबह घर-घर जाकर प्रचार शुरू किया. पार्टी के यादवपुर के उम्मीदवार देवव्रत मजूमदार ने भी इलाके में मतदाताओं से मुलाकात की. झाड़ग्राम से माकपा उम्मीदवार मधुजा सेन राय ने भी अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की.

बेहाला में तृणमूल के समर्थक इलाके में पार्टी के दो उम्मीदवारों — पार्थ चटर्जी (बेहाला पश्चिम) और रत्ना चटर्जी (बेहाला पूर्व) के समर्थन में दीवारों पर पेंटिंग करने में व्यस्त दिखे.

रत्ना को तृणमूल ने अलग रह रहे उनके पति और भाजपा उम्मीदवार शोभन चटर्जी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने यहां पर्णश्री आवास पर पूजा करने के बाद प्रचार अभियान की शुरुआत की.

उन्होंने कहा, ‘सीट पर जीत दर्ज करने के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगी. हम सभी ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’

लाभपुर से तृणमूल उम्मीदवार अभिजीत सिंघ ने कहा कि लगता है कि उनके खिलाफ कोई विपक्ष नहीं है. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव होने वाले हैं. वोटों की गिनती दो मई को होगी.


यह भी पढ़ेंः तृणमूल के एक और विधायक समीर चक्रवर्ती ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जारी रखेंगे पार्टी के लिए प्रचार


 

share & View comments