scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के विरार में अवैध इमारत गिरने से छह लोगों की मौत

महाराष्ट्र के विरार में अवैध इमारत गिरने से छह लोगों की मौत

Text Size:

(फोटो के साथ)

पालघर (महाराष्ट्र), 27 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में अनधिकृत चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा बगल की खाली इमारत पर गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने घटना के करीब 18 घंटे बाद बुधवार शाम को मलबे के नीचे से तीन और शव निकाले।

रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा मंगलवार रात 12 बजकर पांच मिनट पर ढह गया था।

वसई विरार महनगरपालिका (वीवीएमसी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया।

मृतकों की पहचान आरोही ओंकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38) और अर्नव निवालकर (11) के रूप में की गई।

जिलाधिकारी इंदु रानी जाखड़ ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मलबे में अब भी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई।

पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि जिस चॉल या मकान पर इमारत गिरी, वह खाली था।

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास की सभी चॉल को खाली करा दिया गया है और उनमें रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे।

घायलों को क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा में भर्ती कराया गया है।

वीवीएमसी के प्रवक्ता ने इमारत के ‘अवैध’ होने की पुष्टि की।

वीवीएमसी के सहायक आयुक्त गिलसन गोंसाल्वेस ने कहा, ‘‘फिलहाल, मलबा हटाने का काम जारी है…।’’

इस दुर्घटना के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं।

गोंसाल्वेस ने कहा, ‘‘सभी प्रभावित परिवारों को चंदनसर समाजमंदिर में अस्थायी रूप से रखा गया है। हम उन्हें भोजन, पानी, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।’’

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments