बोकारो (झारखंड), छह सितंबर (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में पुलिसकर्मियों पर हमले में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घटना शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान हुई थी।
अधिकारी के अनुसार, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काला पत्थर गांव में दो गुटों के बीच लंबे समय से जारी एक भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को एक झड़प हुई थी। अधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला किया गया।
बोकारो चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण सिंह ने बताया, ‘लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच एक झगड़ा हुआ, दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे थे। मामला अदालत में विचाराधीन है। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो दोनों गुटों ने उन पर हमला कर दिया।’
उन्होंने बताया कि इस दौरान उपनिरीक्षक मकसूद आलम की वर्दी फाड़ दी गई और उन पर लाठी से वार किया गया जिससे उनके सिर पर चोट लगी।
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों पर हमले की जांच शुरू कर दी गई है और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’
भाषा राखी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.