मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने छह वरिष्ठ नौकरशाहों को ब्राह्मण समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए स्वरोजगार व व्यवसाय के अवसर सृजित करने की खातिर स्थापित परशुराम आर्थिक विकास निगम का निदेशक नियुक्त किया है।
सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (योजना) राजगोपाल देवड़ा, प्रमुख सचिव (व्यय) सौरभ विजय, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कौशल विकास और रोजगार) मनीषा वर्मा, उद्योग सचिव अन्बलगन पी, कृषि प्रमुख सचिव विकास चंद्र रस्तोगी और ओबीसी कल्याण सचिव अप्पासो धुलज को निगम का प्रारंभिक निदेशक नियुक्त किया है।
इस संबंध में राज्य योजना विभाग ने 19 अगस्त को एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया था।
इस नए निकाय की स्थापना कृषि संबंधी गतिविधियों, प्रसंस्करण, भंडारण, लघु उद्योग, परिवहन व अन्य उद्यमों को बढ़ावा देने तथा समुदाय की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए की गई है।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.