scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में दो पुलिस अधीक्षकों समेत छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में दो पुलिस अधीक्षकों समेत छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Text Size:

लखनऊ, सात दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में बदलाव करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक आकाश कुलहरि को प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है। उनके स्थान पर दूरसंचार विभाग में उपमहानिरीक्षक जुगल किशोर को अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है। उनके स्थान पर चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा-द्वितीय को पीलीभीत भेजा गया है।

गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहीं वृंदा शुक्ला को चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। यातायात निदेशालय में तैनात पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह को रेलवे में पुलिस अधीक्षक पद पर प्रयागराज भेजा गया है।

भाषा सलीम सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments