scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशअसम से लगती मेघालय की सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है: संगमा

असम से लगती मेघालय की सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है: संगमा

Text Size:

शिलांग, 26 अगस्त (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने मंगलवार को कहा कि असम से लगती राज्य की सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन उन्होंने आगाह किया कि लंबे समय से जारी विवादों के कारण छिटपुट घटनाएं जारी रह सकती हैं।

सीमा तनाव को ‘इतिहास वाला जटिल मुद्दा’ बताते हुए संगमा ने कहा कि कभी-कभार टकराव होता है, लेकिन सरकार जनता के समर्थन से ‘कुछ हद तक’ तनाव कम करने में कामयाब रही है।

असम और मेघालय के बीच विवाद 1969 के असम पुनर्गठन (मेघालय) अधिनियम से जुड़ा है और इसमें 884.9 किलोमीटर लंबी सीमा पर 12 विवादित क्षेत्र शामिल हैं।

संगमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों राज्यों की सरकारों ने बातचीत के ज़रिए इन विवादों को सुलझाने के लिए कदम उठाए हैं। 2022 में, असम और मेघालय ने छह विवादित क्षेत्रों के सीमांकन के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जो शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

उन्होंने कहा कि मतभेद के शेष छह क्षेत्रों को सुलझाने के लिए क्षेत्रीय समितियों का गठन किया गया है, जिनका उद्देश्य स्थानीय समुदायों को शामिल करना और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधानों की पहचान करना है।

भाषा वैभव आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments