जयपुर, 12 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव कम होने से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य हो गए हैं और सोमवार रात को प्रदेश के किसी भी हिस्से में ‘ब्लैकआउट’ नहीं किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती गंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिले में सोमवार को बाजार खुले रहे तथा प्रशासन की ओर से कोई पाबंदी नहीं लगाई गई।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को इन जिलों में शिक्षण संस्थान खुलेंगे।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में आज (सोमवार को) रात ‘ब्लैकआउट’ नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि इसी तरह जैसलमेर, बीकानेर और अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी ‘ब्लैकआउट’ की घोषणा को वापस ले लिया गया।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.