पणजी, छह सितंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि अगर कांग्रेस नेता गिरीश चोडनकर अपने इस दावे के समर्थन में दस्तावेज पेश करते हैं कि एक कैबिनेट मंत्री जमीन हड़पने में शामिल हैं, तो विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच शुरू कर देगा।
सावंत ने कहा कि उनका कोई भी कैबिनेट सहयोगी किसी भी अवैध कार्य में शामिल नहीं है।
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के प्रमुख चोडनकर ने आरोप लगाया है कि प्रमोद सावंत कैबिनेट का एक मंत्री जमीन हड़पने में शामिल है।
गोवा सरकार ने राज्य में जमीन हथियाने के मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “मुझे मंत्रियों पर पूरा भरोसा है। उनमें से कोई भी किसी भी अवैध कार्य में शामिल नहीं है। चोडनकर को मेरे मंत्रिमंडल के मंत्रियों के खिलाफ अनावश्यक आरोप लगाना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास कोई दस्तावेज है। उन्हें इसे एसआईटी को सौंप देना चाहिए। अधिकारी जांच करेंगे।”
गोवा कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री हैं। उनमें से अधिकांश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.