scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशतालाब में डूब रहे भाई को बचाने में कूदी बहन, दोनों की डूबकर मौत

तालाब में डूब रहे भाई को बचाने में कूदी बहन, दोनों की डूबकर मौत

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र), 15 मई (भाषा) सुलतानपुर जिले में मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बबरही गांव में बृहस्पतिवार को दो सगे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और विधिक कार्रवाई शुरु कर दी गयी है।

थानाध्यक्ष विजय सिंह के अनुसार बबरही गांव में बृहस्पतिवार को एक तालाब में रामहित यादव की भैंस डूबने लगी और उसे बचाने के चक्कर में उनका पुत्र आदर्श यादव (12) छलांग लगा दी लेकिन तैराकी न आने के कारण वह डूबने लगा। दूर से भाई को डूबता देख बहन विनीता यादव (15) भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई।

सिंह का कहना है कि दोनों को डूबता देख गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी विफल हो गया और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

थानाध्यक्ष के मुताबिक इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उधर बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर, शिव प्रसाद, लेखपाल लाल बहादुर श्रीवास्तव भी पहुंचे।

सिंह के अनुसार पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिवार को ढांढस बंधाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रामहित यादव कोलकाता में गाड़ी चालक हैं। उनके गांव में यह तालाब उनके घर से 50 मीटर दूरी पर है। रामबहादुर यादव ने इस तालाब को मछली पालन के लिए ले रखा है।

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments